वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस नए प्रधानमंत्री बनेंगे। देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के बाद हिपकिंस को नेता चुना गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को अर्डर्न के सबको चौंकाते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उसके बाद 44 साल के हिपकिंस को देश का 41 वें प्रधानमंत्री बनाने का फैसला हुआ। उनके प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए रविवार को संसद में लेबर सदस्यों द्वारा औपचारिक रूप से चुने जाने की उम्मीद है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, क्रिस हिपकिंस फिलहाल जेसिंडा अर्डर्न की सरकार में पुलिस, लोकसेवा और शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे हैं। इससे पहले, कोरोना पर प्रतिक्रिया मंत्री के रूप में उनके काम ने उन्हें न्यूजीलैंड के घर-घर में ख्याति दिलाई थी। सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के अनुसार, क्रिस हिपकिंस प्रधानमंत्री पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। इससे पहले अर्डर्न ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि देश के विकास में योगदान करने के लिए उन्हें नहीं लगता है कि अब उनके पास कुछ बचा है।