nayaindia G-7 china जी-सात की चीन को चेतावनी

जी-सात की चीन को चेतावनी

हिरोशिमा। दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति वाले सात देशों ने अपने शिखर सम्मेलन में चीन को चेतावनी दी है। जापान के हिरोशिमा में जी-सात देशों के शिखर सम्मेलन में जारी साझा बयान में चीन को सख्त चेतावनी दी गई है। जी-सात ने चीन का नाम लिए बिना दुनिया से किसी एक देश का आर्थिक दबदबा खत्म करने की शपथ ली। शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को साझा बयान जारी किया गया।

इस बयान में कहा गया कि जी-सात और उसके साथी देशों के आर्थिक हालातों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया तो परिणाम भुगतना होगा। किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

जी-सात देशों ने चीन से अपील की है कि वो यूक्रेन से जंग खत्म करने के लिए रूस पर दबाव बनाए। हिरोशिमा में जी-सात देशों ने मिल कर यूक्रेन की मदद करते रहने का वादा भी किया है। गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यूक्रेन की मदद के वादे के साथ ही अमेरिका ने दूसरे देशों से अपने एफ-16 फाइटर जेट्स यूक्रेन को देने पर लगाई गई पाबंदी हटा ली है। इससे यूक्रेन को अपना एयर डिफेंस मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें