nayaindia IT Raid At DMK MLA MK Mohan Residence द्रमुक विधायक एमके मोहन के आवास पर आईटी की छापेमारी

द्रमुक विधायक एमके मोहन के आवास पर आईटी की छापेमारी

चेन्नई। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK Stalin) के करीबी सहयोगी द्रमुक विधायक एम.के. मोहन (MK Mohan) के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी अभी जारी है। साथ ही एक रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है जिसका संबंध मुख्यमंत्री से बताया जा रहा है। स्टालिन के दामाद सबरीसन के चचेरे भाई प्रवीण (Praveen) के आवास पर भी छापेमारी (Raid) जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी सबरीसन के ऑडिटर षणमुगराज (Shanmugaraj) के आवास पर भी छापेमारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- http://पीएम मोदी रीवा में, मप्र को देंगे कई तोहफे

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पिछले दिनों एक प्रेस वार्ता में ‘डीएमके फाइल्स’ जारी किया था जिसमें द्रमुक के मौजूदा और 2011 के शासनकाल के कथित भ्रष्टाचार के विवरण थे। राज्य में 2011 में द्रमुक की सरकार के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि (M Karunanidhi) थे। छापेमारी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की राजनीति चाल के रूप में देखा जा रहा है। द्रमुक कार्यकर्ता मोहन (Mohan) के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें