nayaindia vWomens World Cup भारत ने अंडर 19 महिला विश्व कप जीता
खेल समाचार

भारत ने अंडर 19 महिला विश्व कप जीता

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत की महिला टीम ने अंडर 19 का पहला टी-20 विश्व कप मुकाबला जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका में हुए इस आयोजन के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत ने 69 रन का टारगेट 14 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। फाइनल में छह रन पर दो विकेट लेने वालीं टितास संधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने सात मैचों में 293 रन बनाने के साथ नौ विकेट भी लिए। टूर्नामेंट जीतने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को पांच करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही बीसीसीसी सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें