शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल और स्पीति जिले (Spiti District) में ऊंचाई वाले थोलांग में भारी भूस्खलन (Landslide) के कारण टांडी-पांगी मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने थोलोंग गांव में भूस्खलन की घटना की जानकारी दी है, जिसके चलते सड़क यातायात (Road Traffic) के लिए अवरुद्ध है।
ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पेड़ गिरने से चार की मौत
उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के संबंध में सीमा सड़क संगठन (BRO) को मार्ग की निकासी के लिए सूचित कर दिया गया है। लाहौल घाटी में सुरम्य बौद्ध बहुल थालोंग गांव ने राज्य में शीर्ष स्तर की सिविल सेवाओं में कई कर्मियों की मदद की है। (आईएएनएस)
Tags :Himachal Pradesh Landslide