nayaindia mass shooting in us chinese new year चीनी नए साल के बाद अमेरिका में फायरिंग

चीनी नए साल के बाद अमेरिका में फायरिंग

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चीनी नव वर्ष के जश्न के दौरान भारी फायरिंग की खबर है। इस घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग बीती रात 10 बजे मॉन्टेरे पार्क में चल रहे चीनी न्यू ईयर की पार्टी के मौके पर हुई। पुलिस के अनुसार अभी तक ये तय नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि जरूर की है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन में दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे। वहीं, ‘एलए टाइम्स’ के अनुसार एक रेस्तरां के मालिक ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनसे शरण मांगने के लिए आए थे। उन लोगों का कहना था कि एक व्यक्ति मशीनगन लेकर फायरिंग कर रहा है। इसलिए उन्हें छिपने की जगह चाहिए। सेउंग वोन चोई ने अखबार को बताया कि उनका मानना है कि गोलीबारी एक डांस क्लब में हुई थी। मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें