नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की दो दिवसीय बैठक यहां 16-17 जनवरी को होगी और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दी जा सकती है।
पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख संगठनात्मक निकाय की बैठक में विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा।
पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। (भाषा)
Tags :JP Nadda Lok Sabha elections