नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को व्यवसायी गौतम मल्होत्रा (businessman Gautam Malhotra) को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy scam) के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में बुधवार को ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला (Buchibabu Gorantla) को गिरफ्तार किया था।
ईडी मल्होत्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश करेगी और उनकी हिरासत की मांग करेगी। गौतम ईडी द्वारा आबकारी नीति घोटाला मामले में की गई अब तक की सातवीं गिरफ्तारी है। ईडी ने मामले में दो चार्जशीट दायर की हैं और वे मामले में दूसरी पूरक चार्जशीट दायर करने की प्रक्रिया में हैं। (आईएएनएस)|