nayaindia mcd house Mayor Shaili Oberoi AAP BJP एमसीडी सदन में हाथापाई को लेकर पुलिस में शिकायतें दर्ज
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | दिल्ली| नया इंडिया| mcd house Mayor Shaili Oberoi AAP BJP एमसीडी सदन में हाथापाई को लेकर पुलिस में शिकायतें दर्ज

एमसीडी सदन में हाथापाई को लेकर पुलिस में शिकायतें दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन (mcd house) में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं और इनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

महापौर शैली ओबेरॉय (Mayor Shaili Oberoi) द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले। इस दौरान पार्षद अशोक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई।

भाजपा और ‘आप’ दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। घटना के एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षदों को सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षद एक दूसरे को पीटती दिख रही हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fourteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान
एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान