nayaindia Meghalaya Assembly elections BJP Ernest Mowry Rituraj Sinha मेघालय की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित

मेघालय की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) ने मेघालय विधानसभा (Meghalaya Assembly) के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों (elections) के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। मतगणना दो मार्च को की जाएगी।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mowry) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। सिन्हा ने कहा कि मेघालय में भाजपा पहली बार अपने बूते सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़ेः नगालैंड में भाजपा 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी की सीईसी के सभी सदस्य मौजूद थे।

भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज दो ही सीट पर जीत मिली थी। सात सीटों पर उसके उम्मीदवार दूसरे और 12 सीटों पर उसके उम्मीदवार तीसरे स्थान पर थे। सिन्हा ने कहा कि इस बार भाजपा ने ‘सशक्त मेघालय’ का नारा दिया है क्योंकि राज्य की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें