nayaindia NIA raids 12 places in Jammu and Kashmir एनआईए का जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी संगठनों के 12 स्‍थानों पर छापे

एनआईए का जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी संगठनों के 12 स्‍थानों पर छापे

जम्मू। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए (NIA) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादी साजिश मामले में जम्‍मू कश्‍मीर में 12 स्‍थानों पर छापे मारे हैं। यह मामला आतंकी संगठनों द्वारा जम्‍मू कश्‍मीर में स्टिकी बम, विस्‍फोटकों, छोटे हथियारों से हिंसक आतंकी हमले करने के लिये साजिश रचने से संबंधित है। स्‍थानीय युवाओं के सहयोग से जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये आतंकवादी गुटों की बडी साजिश का हिस्‍सा है। इसमें लश्‍करे तैयबा, जैश ए मौहम्‍मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अलबद्र, अलकायदा जैसे आतंकी गुट शामिल हैं।

एन आई ए ने कहा है कि यह गुट रेसिस्टेंस फ्रंट (Resistance Front), जम्‍मू कश्‍मीर फ्रीडम फाइटर (Jammu & Kashmir Freedom Fighters), कश्‍मीर टाइगर ( Kashmir Tigers ) जैसे नाम से काम कर रहे हैं और इन गुटों से जुडे कैडरों के परिसरों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया है। एनआईए की शुरूआती जांच से पता चलता है कि इन गुटों से जुडे कैडर स्‍टिकी बम या मैगनेटीक बम, विस्‍फोटक सामग्री, नकदी, मादक पदार्थ और छोटे हथियारों को जुटाने और उनको बांटने में शामिल थे। पाकिस्‍तान स्थित आतंकी गुट इन हथियारों और मादक पदार्थो को ड्रोन के माध्‍यम से भारत भेज रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें