nayaindia South Delhis Amrita School receives bomb threat police on spot साउथ दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसिया कर रही जांच
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

साउथ दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसिया कर रही जांच

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली (South Delhis) के पुष्प विहार इलाके में स्थित एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और स्कूल को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्कूल में बम होने की सूचना एक ईमेल के जरिए दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को तुरंत ‘अमृता स्कूल’ (‘Amrita School’) भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया और इमारतों की जांच की गई लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 5 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें