nayaindia Orange alert for heavy rains in Delhi दिल्ली के आसपास भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
ताजा पोस्ट

दिल्ली के आसपास भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ByNI Desk,
Share

नई  दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert ) जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbances) के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में तेज वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के साथ पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में केंद्रित है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा (rainfall) हो रही है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी विक्षोभ के कारण तेज वर्षा होने की आशंका है। इसी तरह पंजाब और हरियाणा में भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम कार्यालय ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक वर्षा होने का अनुमान है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें