nayaindia Sangma and Neiphiu Rio took oath संगमा और नेफ्यू रियो ने ली शपथ
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Sangma and Neiphiu Rio took oath संगमा और नेफ्यू रियो ने ली शपथ

संगमा और नेफ्यू रियो ने ली शपथ

इंफाल/कोहिमा। मेघालय और नगालैंड में नई सरकार बन गई है। दोनों राज्यों में लगातार दूसरी बार एक ही पार्टी की सरकार बनी है। मेघालय में एनपीईपी के नेता कोनरेड संगमा और नगालैंड में एनडीपीपी के नेता नेफ्यू रियो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। नेफ्यू रियो कुल मिला कर पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ दो-दो उप मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ समारोह में मौजूद रहे।

कोनरेड संगमा ने सुबह 11 बजे शपथ लिया तो नेफ्यू रियो ने दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दोनों के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। दोनों राज्यों में दो-दो उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। मेघालय में संगमा की पार्टी के स्निआवभलंग धर और प्रिस्टोन तेनसोंग ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नगालैंड में टीआर जेलियांग और यानथुंगो पैट्टन को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

मेघालय में राज्यपाल फागू चौहान ने कोनरेड संगमा के साथ 12 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें आठ विधायक संगमा की पार्टी के हैं। यूडीपी के दो और भाजपा व एचएसपीडीपी के एक-एक विधायक मंत्री बने हैं। भाजपा के दो विधायकों में से एक को मंत्री बनाया गया है। नगालैंड में लगातार दूसरी बार एनडीपीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार बनी है। राज्य की 60 सीटों वाली विधानसभा में एनडीपीपी और भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं। एनडीपीपी को 25 और भाजपा को 12 सीटें मिली। उधर मेघालय में कोनरेड संगमा की पार्टी को 26 और भाजपा को दो सीटें मिली हैं। यूडीपी ने 11 सीटें जीती हैं। मेघालय में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीटें जीतीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eleven =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
जम्मू-कश्मीर में 400 फर्जी कंपनियां बंद की गई
जम्मू-कश्मीर में 400 फर्जी कंपनियां बंद की गई