नई दिल्ली । Taliban Ban Contraception: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी हुकूमत कायम करने के बाद अपना क्रूर शासन चलाना शुरू कर दिया है। अब तालिबान ने अफगानिस्तान में गर्भ निरोधकों की बिक्री पर ही रोक लगा दी है। जिसके चलते लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है।
तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के दो प्रमुख शहरों में गर्भ निरोधकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर तालिबान का दावा है कि ये पश्चिमी साजिशों की साजिश है ताकि, महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधकों का उपयोग करते रहने से मुस्लिम आबादी को नियंत्रित किया जा सके।
इस तालिबानी फरमान को लेकर द गार्जियन के अनुसार, तालिबानी लड़ाके लोगों के घर-घर जा कर और बच्चा जनाने वाली दाइयों को धमका रहा है। इसी के साथ उसने फार्मेसियों को सभी जन्म नियंत्रण दवाओं और उपकरणों को हटाने के आदेश दिए हैं। दुकानदारों को भी बंदूक की नोक पर धमकी दी जा रही है कि गर्भनिरोधक गोलियां बिक्री के लिए न रखे। लड़ाके इसके लिए काबुल में हर फार्मेसी की जांच भी कर रहे हैं। ऐसे में अपनी जान की खातिर दुकानदारों ने भी ऐसे प्रोडक्ट्स बेचना बंद कर दिया है।
Taliban Ban Contraception: द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल और मजार-ए-शरीफ के अन्य फार्मासिस्टों ने भी इसकी पुष्टि की है कि उन्हें किसी भी जन्म नियंत्रण दवाओं को स्टॉक नहीं करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, काबुल में सड़कों पर तालिबानी लड़ाके निरन्तर गश्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि, यहां से बाहर जाने और जनसंख्या को नियंत्रित करने की पश्चिमी अवधारणा को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है और यह अनावश्यक काम है।