राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मानसून के मौसम में इन जगहों पर जरूर जाएं…मिलेंगे मनमोहक नजारे

tourist place: देशभर में मानसून का दौर चल रहा है. ऐसे में यह समय घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. बात करें दिल वाली दिल्ली की तो यहां पर हर तरह के मौसम देखने को मिलते है. यहां पर हर तरह के मौसम की मार रहती है. लेकिन ऐसे में आप दिल्ली के आसपास की जगहों पर घूमकर आ सकते है. भीषण गर्मी के बाद से मानसून में दिल्ली का मौसम कितना सुहावना हो जाता है….यह बात दिल्लीवासी भलीभांति जानते ही होंगे. लेकिन ऐसे में आप दिल्ली के आसपास ही घूमने जा सकते है. आज हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले है जहां पर आप बारिश में मौसम का लुत्फ उठा सकते है.

also read: राजस्थान में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

लैंसडाउन, उत्तराखंड

उत्तराखंड वैसे भी प्राकृतिक नजारों के लिए प्रसिद्ध है. उत्तराखंड में प्रकृति का आनंद ले सकते है. बारिश के मौसम में उत्तराखंड के लैंसडाउन घूमने के लिए एक बोहतरीन विकल्प हो सकता है. लैंसडाउन उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में मौजूद है. बारिश इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता में चार-चांद लगा देती है. सुंदर वातावरण और प्राचीन नजारों वाला लैंसडाउन भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में गिना जाता है. यहां ट्रैकिंग करना एक बढ़िया अनुभव है. अप्रैल से जून तक गर्मी के महीने में यहां मौसम बेहद सुहाना रहता है. दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी 270.6 किमी है.

 

मनाली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में मनाली एक बेहद फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. यह जगह कपल्स से लेकर प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. भारत में सबसे लोकप्रिय हिल हिल स्टेशनों में से एक मनाली साल के अधिकांश समय बर्फ से ढके पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के सबसे शानदार नजारे देता है. यहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे. दिल्ली के नजदीक और यह रोमांच पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है और यहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर राफ्टिंग, जोरबिंग, स्नो स्कूटरिंग और रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज में भी शामिल हुआ जा सकता है. नई दिल्ली से 537 किलोमीटर दूर मनाली पहुंचने में लगभग 10-12 घंटे लगते हैं.मनाली ब्यास नदी घाटी में बसा शहर है. दिल्ली से मनाली की दूरी 530 किमी है.

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *