लखनऊ। लगभग दो साल तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मिलने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर जाएंगे। हालांकि उससे पहले आजम खान ने कहा है कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से मिलेंगे। उनके इस बयान से सपा नेताओं की चिंता बढ़ी है क्योंकि इससे ऐसा लग रहा है कि वे रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी से नहीं मिलेंगे। गौरतलब है कि वे नदवी से नाराज चल रहे हैं और उनके बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे नदवी को नहीं जानते हैं।
बहरहाल, आजम खान 23 महीने तक सीतापुर जेल में थे। उनके रिहा होने के 15 दिन बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर जा रहे हैं। इससे पहले आज़म ख़ान ने कहा कि कोई कार्यक्रम नहीं है, अखिलेश यादव उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे केवल मुझसे ही मिलेंगे और मैं भी केवल उनसे ही मिलूंगा’। इससे उन्होंने जाहिर कर दिया है कि वे नदवी या किसी और नेता से नहीं मिलेंगे। बहरहाल, अखिलेश यादव आठ अक्टूबर को लखनऊ से हवाई जहाज से बरेली एयरपोर्ट जांएगे और फिर वहां से कार से आजम खान के घर रामपुर पहुंचेंगे।