सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के जन्मस्थान पर बन रहे भव्य मंदिर का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि जो भारत में नहीं जन्मा है उसे भारत में वोट देने का अधिकार नहीं है। शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए ही एसआईआर का अभियान चल रहा है। उन्होंने भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लोगों को संबोधित किया।
अमित शाह ने एसआईआर से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात कही। बिहार से उनके दूर रहने से उठ रहे सवालों पर उन्होंने बताया कि मोदी जी बिहार का दौरा कर रहे हैं और वे संगठन की मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में स्पष्ट बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है। अमित शाह ने एसआईआर का विरोध करने के मामले में लालू प्रसाद और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने लालू और राहुल पर हमला करते हुए कहा, ‘जो भारत में जन्मा नहीं, उसे वोट देने का अधिकार नहीं। घुसपैठिए इन लोगों के वोट बैंक हैं। इसलिए इनको परेशानी है’। शाह ने कहा, ‘बिहार में चुनाव होने वाला है। मेरे आने से पहले पूरे अखबार भरे पड़े हैं कि एसआईआर होना चाहिए या नहीं। जनता बताए कि घुसपैठिए को वोटर लिस्ट से निकालना चाहिए या नहीं’? उन्होंने आगे कहा, ‘लालू बताएं कि किसको बचाना चाहते हो। बांग्लादेश से आकर बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं, लालू व कांग्रेस उनको बचाना चाहती है। जो भारत में जन्मा नहीं है उसे वोट देने का अधिकार भी नहीं है’।
राजद की पुरानी सरकार के कामकाज की याद दिलाते हुए शाह ने कहा, ‘तेजस्वी यादव मुझसे पूछते हैं कि एनडीए सरकार ने मिथिलांचल के लिए क्या किया। मैं बनिया का बेटा हूं, पाई पाई का हिसाब रखता हूं। तेजस्वी बताएं उनके माता पिता के राज में गुंडई और अपहरण के अलावा क्या हुआ’? उन्होंने कहा, ‘मैं लालू को चैलेंज देता हूं। आएं और पुनौराधाम में ही मिथिलांचल के लिए किए कामों को गिना दें’। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार में आतंकी बम फेंककर भाग जाते थे। कोई पूछने वाला नहीं था। हमने पहलगाम हमले का बदला लिया। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा’।