nayaindia Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Left The Chair बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी ने छोड़ी कुर्सी

बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी ने छोड़ी कुर्सी

Awadh Bihari :- बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार को सोमवार को विश्वास प्राप्त करना है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आसन छोड़ दिया। इससे पहले भाजपा के सदस्य नंद किशोर यादव ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 38 से अधिक विधायक खड़े हुए। इसके बाद अध्यक्ष चौधरी अध्यक्ष पद से हट गए। उन्होंने इस मौके पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जब तक इस पद पर रहे बिना किसी भेदभाव के नियमावली से सदन का संचालन किया।

उन्होंने कहा कि यह आंकड़ों का खेल है। सत्ता आते और जाते रहती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब सदन का संचालन उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था। इसके बाद चौधरी ने कहा था कि वे किसी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें