नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों को लगातार मिल रही धमकियों से निपटने के लिए विमानन मंत्रालय कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। नागरिरक विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि उड़ानों में बम की धमकियों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। धमकी देने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा। साथ ही विमनान सुरक्षा नियमों के साथ ही सिविल एविएशन एक्ट, 1982 में संशोधन की भी योजना बनाई जा रही है।
दूसरी ओर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी यानी बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने भी सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की। इनके बीच करीब आधे घंटे की बैठक हुई। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उड़ानों में बम की धमकियों के संबंध में नागरिक विमानन मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उसने सीआईएसएफ, एनआईए और आईबी को भी रिपोर्ट देने को कहा था। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को भारतीय विमानन कंपनियों की 25 उड़ानों में बम की धमकियां मिली थीं। इस हफ्ते करीब एक सौ उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं।
Image Source: ANI


