nayaindia Coalition Government Failed To Spend Even Fixed Budget Selja गठबंधन सरकार तय बजट को भी खर्च करने में नाकाम: सैलजा

गठबंधन सरकार तय बजट को भी खर्च करने में नाकाम: सैलजा

Kumari Selja :- हरियाणा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है, इसलिये जनता से सीधे जुड़ाव वाले महकमों को भी अलॉट बजट भी पूरी तरह खर्च नहीं करने दिया जा रहा। कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भी 10 हजार करोड़ रुपये विभिन्न महकमों ने लैप्स कर दिये थे, जो बाद में वापस लौटाने पड़े थे। उन्होंने कहा ने कि साल 2014 से भाजपा की अगुवाई वाली सरकार प्रदेश में काबिज है, लेकिन आज तक उसे वित्तीय प्रबंधन नहीं आया। बजट को किस तरह से खर्च करना होता है, यह भी अभी तक नहीं सीख पाये। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बजट का 25 प्रतिशत, दूसरी में 20 प्रतिशत, तीसरी में 25 प्रतिशत और अंतिम तिमाही में 30 प्रतिशत खर्च करना होता है, लेकिन, जिन महकमों का जनता से सीधा जुड़ाव है, वे ऐसा कर ही नहीं पा रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहरी निकाय, खेल, पीडब्ल्यूडी, कृषि, ग्रामीण विकास, जनस्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा विभाग ऐसे हैं, जो अपने बजट की 70 प्रतिशत राशि अभी तक खर्च करने में विफल साबित हुये हैं, जबकि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की हालत किसी से छिपी नहीं है। किसान को खाद, बीज के लिये कितनी मशक्कत करनी पड़ती है, यह हर रोज मीडिया में सुर्खियां बनता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक खेल विभाग आज तक ओलंपिक पदक विजेताओं के गांवों में स्टेडियम का निर्माण नहीं करवा पाया है। एनजीटी की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा के 17 जिलों के लोग आर्सेनिक एवं फ्लोराइड की अधिकता वाला पेयजल पीने को मजबूर हैं।

ऐसे में जनस्वास्थ्य विभाग गंभीर होता तो लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करा सकता था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी तरह उच्चतर शिक्षा विभाग लाइब्रेरी के लिए तय 10 करोड़ रुपये में से एक पाई भी खर्च नहीं कर सका है। कॉलेज बिल्डिंग के निर्माण में भी ये फिसड्डी साबित हुये हैं, कितने ही कॉलेजों को आज तक खुद का भवन नसीब नहीं हो पाया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग स्कूल भवनों का मेंटेनेंस करने को गंभीर नहीं है, इसलिए भिवानी में एक ही भवन में चार स्कूल एक साथ चलाए जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि बजट खर्च न होने के पीछे असल दोष गठबंधन सरकार का है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें