नई दिल्ली। अमेरिका की यात्रा पर गए पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के साथ युद्ध होने की स्थिति में परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आया तो वे आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। उन्होंने कहा है, कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वो इस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे’।
‘द प्रिंट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आसिम मुनीर ने कहा, ‘हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे’। असीम मुनीर की ये टिप्पणी असाधारण है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका की धरती से किसी देश के सेना प्रमुख ने किसी अन्य देश को परमाणु युद्ध की धमकी दी हो। ‘द प्रिंट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि असीम मुनीर ने ये धमकी, टम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी प्रवासी मौजूद थे।
इस डिनर कार्यक्रम में मौजूद सूत्रों ने ‘द प्रिंट’ को बताया है कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी परमाणु धमकी के बाद सिंधु जल संधि पर टिप्पणी की और कहा कि ‘भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोग भुखमरी के खतरे में पड़ सकते हैं। उन्होंने इस मामले में भी धमकी देते हुए कहा, ‘हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमले में नष्ट कर देंगे। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह’।


