अल्बर्टा। कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से जी 7 सम्मेलन शुरू हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को कनाडा पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन का साइप्रस दौरा खत्म कर कनाडा पहुंचेंगे। कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद 14 मार्च को मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने थे और उनकी कमान में लिबरल पार्टी ने फिर से जीत दर्ज की। जस्टिन ट्रुडो के वक्त भारत और कनाडा के संबंध खराब हो गए थे। लेकिन जी 7 की बैठक में भारत को बुला कर कनाडा ने रिश्ते सुधारने का संकेत दिया है। भारत को जी 7 सम्मेलन का न्योता सम्मेलन शुरू होने के 10 दिन पहले मिला था। बहरहाल, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की सम्मेलन के इतर दोपक्षीय वार्ता हो सकती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली मुलाकात होगी। वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार किसी बहुपक्षीय सम्मेलन में शामिल होंगे।