नई दिल्ली। भारत सरकार रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला कर सकती है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने सरकार को फंड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे संसद के अगले या उससे अगले सत्र में मंजूरी मिल सकती है। खबरों के मुताबिक बढ़ाए गए फंड से नए हथियार और गोला बारूद की खरीद होगी और तकनीकी दक्षता बढ़ाई जाएगी। इसे सेना की दूसरी जरूरतों खास कर रिसर्च और डेवलमेंट पर भी खर्च किया जाएगा।
अगर बढ़ोतरी होती है तो उसके बाद रक्षा मंत्रालय का बजट साच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को 2025-26 का बजट पेश किया था, जिसमें सशस्त्र बलों के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपए का आवंटन हुआ था। यह पिछली बार के मुकाबले करीब 60 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है।