नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में एक बार फिर बदलाव किया है। पहले यात्रा के 120 दिन पहले टिकटों की बुकिंग शुरू होती थी, अब इसे घटा कर 60 दिन कर दिया गया है। नया फैसला एक नवंबर 2024 से लागू होगा। रेल मंत्रालय ने कहा है- एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे ने विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस बुकिंग के नियमों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
गौरतलब है कि एक अप्रैल, 2015 तक एडवांस बुकिंग का समय 60 दिन का ही था। यानी यात्री दो महीने पहले टिकट बुक करा सकते थे। लेकिन सरकार ने 2015 में इसे बढ़ा कर चार महीने कर दिया था। चार महीने पहले से बुकिंग कराने के पीछे तर्क दिया गया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि दूसरी ओर यह भी तर्क दिया गया था कि चार महीने पहले बुकिंग कराने से रेलवे को अतिरिक्त 60 दिनों का ब्याज मिल जाएगा और साथ ही कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या होने से भी उसे अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
Image Source: ANI


