भोपाल। मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के बाद अब सिहोर के कुबेरेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार को भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा बुधवार को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। इसके लिए ही भीड़ इकट्ठा हुई थी।
बताया जा रहा है कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए जगह कम पड़ने लगी, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। कई जगहों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान तीन लोग नीचे गिर गए। इनमें से दो की दबने से मौत हो गई। कुबेरेश्वर धाम के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ है कि घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर तक ले जाने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। घटना के कई घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मरने वाले दोनों लोगों की पहचान नहीं कर सका है।
इस बीच मानसून सत्र के लिए भोपाल पहुंचे सीहोर विधायक सुदेश राय ने हादसे को लेकर कहा, ‘बेहद दुख की बात है। मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को भी इसकी जानकारी दी है। कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को कांवड़ यात्रा है। इसमें शामिल होने दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु यहां आ गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपनी ओर से सभी इंतजाम कर रखे हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते हादसे हो जाते हैं। मैं मौके पर पहुंचकर देखूंगा कि अनहोनी कैसे हुई’।