nayaindia Badrinath National Highway Closed Due To Mountain Sliding पहाड़ खीसकने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

पहाड़ खीसकने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Badrinath Landslide :- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास गुरवार सुबह से ही बंद हैं।  पहाड़ दरकर सड़क पर आ गया। मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील की है कि छिनका के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का प्रयास लगातार जारी है। अत: आप सभी श्रद्धालुओं / यात्रियों से अनुरोध है कि आप जहां मौजूद है।

वहीं पास में होटल / धर्मशाला आदि में समय से रूकने की व्यवस्था कर लें। तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए यात्री वाहनों को बदरीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ, पीपलकोटी, मायापुर, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर एवं बाजार वाले अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। भूस्खलन स्पॉट पर जो यात्री फंसे हैं, उनको राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें