मुंबई। महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी है। हालांकि मुंबई, पुणे सहित कई बड़ी नगरपालिकाओं के चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को पहले चरण के चुनावों की घोषणा हुई है।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश वाघमारे, सचिव सुरेश काकाने, उप सचिव सूर्यकृष्ण मूर्ति, उपायुक्त राजेंद्र पाटिल ने चुनावों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश वाघमारे ने राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इन सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए दो दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन तीन दिसंबर को होगी।
राज्य चुनाव कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन 10 नवंबर से शुरू होगा और 17 नवंबर तक चलेगा। दो दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि सर्वोच्च अदालत ने स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 से पहले कराने का निर्देश दिया है। इसे देखते हुए चुनाव की घोषणा की गई है। वाघमारे ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल नगर परिषद और नगर पंचायत के संबंध में है। राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसमें कुल 86,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। 246 नगर परिषदों में 10 नवनिर्वाचित नगर परिषदें शामिल हैं। 236 नगर परिषदों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।


