अडानी ने तुड़वाया अड़ानी ही जुड़वा रहे!
जो काम कोई नहीं कर सका वह गौतम अडानी ने कर दिया। वे रविवार को बारामती पहुंचे थे, जहां उन्होंने शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके एक तरफ शरद पवार थे तो दूसरी ओर अजित पवार थे। गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी भी कार्यक्रम में मौजूद थीं और कार्यक्रम का संचालन कर रही थीं बारामती की सांसद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले। सो, परफेक्ट मैदान सजा था। सुप्रिया सुले ने गौतम अडानी को भाई और उनकी पत्नी को भाभी बताया और बड़े प्यार व सम्मान से दोनों को...