नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर मिस्र में होने वाले शांति सम्मेलन में भारत के विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह हिस्सा लेंगे। इस शांति सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिला है। उनकी ओर से विदेश राज्यमंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे। मिस्र ने इस शांति सम्मेलन की पुष्टि की है और कहा है कि उसकी मेजबानी में विश्व नेताओं की बैठक होगी, जिसमें गाजा युद्ध समाप्त करने के समझौते पर चर्चा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह बैठक शर्म अल शेख में होगी। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूद रहेंगे। भारत के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस शांति सम्मेलन के लिए कई देशों को न्योता भेजा है। ईरान को भी आमंत्रित किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को मिस्र में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। स्पेन, जापान, बहरीन, कुवैत सहित कई देशों और कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझीदारों को इस सम्मेलन में बुलाया गया है।