पटना, भाषा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंत्रियों को विभाग बांटने के एक दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर राजग में सक्रिय लामबंदी शुरू हो गई है। राजग सूत्रों के अनुसार, गया टाउन से लगातार नौवीं बार चुने गए भाजपा विधायक प्रेम कुमार अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं, क्योंकि वे पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।
जद (यू) के झाझा से विधायक दामोदर रावत का नाम भी चर्चा में है। सूत्रों ने कहा कि जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें सभी 243 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव होगा।
विशेष सत्र की तारीख 25 नवंबर को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल बैठक में तय हो सकती है। राजग के दोनों प्रमुख दल—भाजपा और जद (यू)—अध्यक्ष पद पर नजर गड़ाए हुए हैं।
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अब सहयोगी दलों के बीच अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज है।’’ भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारे सबसे वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार सबसे आगे हैं।’’
प्रेम कुमार ने इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 26,423 वोटों से हराया। वे 2015 से 2017 तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। जद (यू) सूत्रों के अनुसार, दामोदर रावत भी इस पद के लिए गंभीर दावेदार हैं।


