नई दिल्ली। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ रोजगार मेले का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 17वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटें। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से कहा, ‘आपको केवल सरकारी नौकरी नहीं मिली है। राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है’।
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली आप सभी के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना यानी उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी है। ये खुशी आज देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली है’। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामना दी और उनके परिजनों को बधाई भी दी।
Tags :pm modi


