Manipur Violence:-गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस पूर्वोत्तर राज्य में पिछले डेढ़ महीने से हिंसा जारी है। श्री शाह ने पिछले महीने मणिपुर का दौरा किया था। उन्होंने राज्य में शांति बहाली के लिए सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात की थी।
अब तक राज्य की हिंसा में सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। मेतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरुद्ध तीन मई को राज्य में ट्रायबल सोलिडरिटी मार्च निकलने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।
Tags :Amit Shah manipur violence


