नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 51 हजार युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए। शनिवार को सरकार की ओर से 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। युवाओं को जॉब लेटर दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं का सामर्थ्य भारत के भविष्य के लिए सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में जुटी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दो दिन पहले ही पांच देशों की यात्रा से लौटा हूं। हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जो भी समझौते हुए हैं, उनसे युवाओं को फायदा होना ही है’। मोदी ने नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा, ‘आपके विभाग अलग हैं लेकिन ध्येय एक है। कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो इलाका कोई भी है, एक ही ध्येय राष्ट्र सेवा। एक ही सूत्र नागरिक सेवा। आपकी इस नई यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं’।
सोलहवें रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 47 जगहों पर किया गया। पिछला रोजगार मेला 26 अप्रैल को आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला चरण शुरू किया था। रोजगार मेले के जरिए अब तक 9.73 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है। 16वें मेले में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये हमारे देश के नौजवानों का कमाल है। मुझे खुशी होती है कि मेरे देश का नौजवान तेज गति से आगे बढ़ रहा है’। उन्होंने कहा, ‘मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए मिशन मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई है’।