लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी से निष्काषित विधायक पूजा पाल के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। पूजा पाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया है कि अगर उनको कुछ हुआ तो उसके लिए जिम्मेदार सपा होगी। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूजा पाल को भाजपा वाले कुछ कर देंगे और सपा वालों को फंसा देंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पूजा पाल के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जो सीएम से मिल रहा है, उसे मुझसे खतरा है। जब वो मेरे साथ थीं तो जान का खतरा नहीं था’। सपा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस मामले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
पूजा पाल के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘एक बात समझ में नहीं आती कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसे जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो. ये बात मैं समझ नहीं पा रहा हूं। शायद वो मीडिया, वो वाला मीडिया मुझे समझा पाए’। उन्होंने आगे कहा, ‘हम लोग जेल चले जाएंगे, मार देंगे बीजेपी वाले। हालांकि नहीं बोलनी चाहिए यह बात लेकिन अगर कोई ऐसी कोई बात है कि किसी के मन में कि किसी से खतरा है तो इसकी जांच हो’।