नई दिल्ली। रविवार को उधर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में भारत और पाकिस्तान का टी20 का मैच चल रहा था और इधर पूरे देश में उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। कई पार्टियों ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया। खिलाड़ियों ने मैच पर सवाल उठाए तो पहलगाम कांड में मारे गए लोगों के परिजनों ने सरकार की आलोचना की। हालांकि कई जगह इस मैच में भारत की जीत के लिए हवन पूजन किए जाने की भी खबर आई लेकिन देश के ज्यादातर हिस्से में इसका विरोध हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के ज्यादातर अधिकारी मैच देखने दुबई नहीं गए और जो गए हैं वे यह सुनिश्चित कर रहे थे कि उनकी तस्वीर नहीं आए।
गौरतलब है कि इस साल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा भारत के 26 लोगों की हत्या किए जाने और सात मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमों का मुकाबला हुआ। इस मैच का विरोध करते हुए महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन सेट तोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदूर भेजा और साथ ही बीसीसीआई के लिए चंदा मांगा।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन ने भी भारत और पाकिस्तान मैच के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘जिनके हाथ खून से सने हैं, हमारा उन्हीं से मैच हो रहा है’। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि, ‘क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है’? आम आदमी पार्टी ने इस मैच के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘पहलगाम हमले से पहले बनी दिलजीत दोसांझ की मूवी को हमले के बाद रिलीज होने से रोक दिया गया था। अब क्रिकेट मैच पाकिस्तान के साथ खेला जा रहा है, इसे रोका नहीं जाएगा, क्योंकि इसमें बड़े साहिब का बेटा आईसीसी का प्रधान हैं। बीसीसीआई भी वही देखता है। क्या अब सब कुछ ठीक हो गया है? अब केंद्र पहलगाम को भूल या है क्या’?
हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मैच का विरोध किया और कहा, ‘जिस देश के साथ हमारा विवाद चल रहा हो, उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है। इस मैच से अमित शाह के बेटे जय शाह और बीसीसीआई पैसा कमा रहा है। खून और क्रिकेट का खेल साथ साथ कैसे चल सकता है’। वहीं, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉक्म एक्स पर लिखा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान। ये कैसा खेल है’?
भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा, ‘हमारी सरकार ने तय किया है कि मैच होना चाहिए। अगर मल्टीनेशन टूर्नामेंट है तो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बायलेटरल सीरीज में नहीं खेलेगी, इसलिए अभी हम कहें, आप कहें या जो भी कहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। प्लेयर्स और बीसीसीआई को वही मानना पड़ेगा जो सरकार कह रही है’।


