रायबरेली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। राहुल यहां प्रजापति समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया। राहुल ने अपने चुनाव क्षेत्र में कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। एक कार्यक्रम में अपने भाषण में उन्होंने भाजपा और आरएसएस निशाना साधा और साथ ही चुनाव आयोग पर भी हमला किया। राहुल ने चुनाव आयोग को तानाशाह कहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तमाम शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
राहुल, बुधवार को सबसे पहले बटोही रिसॉर्ट में पहुंचे, जहां उनका पहला कार्यक्रम था। वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले लोग कहते थे कि दाल में जरूर कुछ काला है, लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं थे। अब सबूत हैं। वोट चोरी हो रही है। इसे रोकना होगा’। राहुल ने कहा, ‘विरोध के बाद भी चुनाव आयोग तानाशाही कर रहा है’। राहुल दो दिन के दौरे पर अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रायबरेली की उनका यह छठा दौरा है।
एक अन्य कार्यक्रम में राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, ‘देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है, लेकिन ये भाजपा, आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि ये कभी आगे बढ़ें। ये चाहते हैं कि दलित वहीं पर रहे, अंबानी जहां हैं वहीं पर रहें’। राहुल ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते। मैंने संसद में इस पर सवाल किया तो वे डेढ़ घंटे तक भाषण देते रहे, लेकिन जाति जनगणना पर एक भी शब्द नहीं बोले’।
इससे पहले बुधवार की सुबह राहुल गांधी दिल्ली हवाईअड्डे से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। रास्ते में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। बिहार की एक सभा में प्रधानमंत्री को गाली दिए जाने के मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल के रास्ते में धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े थे।


