तिरुवनंतपुरम। राहुल गांधी तमिलनाडु के बाद केरल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने केरल में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज करते हुए भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला किया। राहुल गांधी ने भाजपा की केंद्र सरकार के ऊपर देश बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा चाहते हैं कि जनता सवाल न करें और चुप रहें, ताकि यह कुछ बिजनेसमैन के हाथों देश को बेच सकें। केरल के कोच्चि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राहुल ने ऐलान किया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे।
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान खतरे में है और सिर्फ कांग्रेस ही संविधान को बचा सकती है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने संविधान में बदलाव करके पंचायत, जिला और राज्य स्तर पर शासन को मजबूत किया। संविधान बचाने का मतलब है सत्ता और फैसलों का अधिकार लोगों तक पहुंचाना’। राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘आरएसएस और बीजेपी सत्ता को अपने पास ही रखना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस सत्ता को निचले स्तर तक पहुंचाने में भरोसा रखती है और गांव-कस्बों में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है’।
राहुल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली में हुई बैठकों में अलग अलग नेताओं की अलग राय थी, लेकिन मैंने साफ कहा था कि यूडीएफ पंचायत और विधानसभा चुनाव जीतेगा। असली सवाल जीत के बाद का है। केरल में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। यूडीएफ और कांग्रेस को ऐसा रोडमैप देना होगा, जिससे युवाओं को नौकरी मिले’। उन्होंने दावा किया कि उनके मंच पर मौजूद नेतृत्व केरल की जनता की जरूरतों को समझता है और उन्हें पूरा कर सकता है।
इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य कार्यक्रम में कलामासेरी में डॉ. एम लीलावती को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रियदर्शिनी साहित्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि कोई भी देश अगर चुप रहता है तो वो महान नहीं हो सकता। चुप रहने की संस्कृति में लालच की भावना छुपी होती है। उन्होंने कहा कि महान राष्ट्र और महान लोग तब बनते हैं, जब वे अपने विचार और राय खुलकर व्यक्त करते हैं और उनके लिए संघर्ष करते हैं।


