चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा का दौरा किया और हरियाणा के साथ साथ उत्तराखंड के नेताओं से मुलाकात की। राहुल ने यह मुलाकात कुरुक्षेत्र में की। वहां दोनों राज्यों के जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसमें हरियाणा के 32 और उत्तराखंड के 28 जिलाध्यक्ष शामिल हुए। ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत यह शिविर लगाया गया था। राहुल गांधी ने करीब चार घंटे वहां रूके। इस दौरान उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ें।
राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से संवाद के दौरान कहा कि जिस तरह से देश से मुगल और ब्रिटिश चले गए, एक दिन भाजपा वाले भी चले जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, विधायक दल नेता भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से अलग मुलाकात की। राहुल ने उन्हें पार्टी में अनुशासन को सख्ती से लागू करने को कहा। इस दौरान कई जिला अध्यक्षों ने राहुल से भितरघात की शिकायत की।
बहरहाल, राहुल गांधी ने 2027 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपने क्षेत्र में तो काम करना है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी जनता के बीच जाना होगा। उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में ड्यूटी भी लगेगी। फिर वहां पर भी पार्टी के लिए काम करना है। राहुल गांधी ने नेताओं की जिला अध्यक्षों की शिकायत सुनने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधि और बयानबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।


