नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता और तिरूवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा है कि अपनी पार्टी के कुछ नेताओं से उनके मतभेद है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा केरल के ही कुछ नेताओं की ओर था। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे जिन लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं उनके बारे में मीडिया के लोग अच्छे से जानते हैं क्योंकि उनमें से कुछ मुद्दे सार्वजनिक डोमेन में हैं।
थरूर ने हालांकि यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके सिद्धांत उन्हें पसंद हैं और उन्होंने 16 साल तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया है। वे उन्हें अपना करीबी दोस्त और भाई मानते हैं। शशि थरूर संकेत दिया कि उपचुनाव के नतीजों के बाद वे इन मतभेदों के बारे में बात कर सकते हैं। गौरतलब है कि केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव हुआ। इन चुनावों के लिए प्रियंका गांधी भी प्रचार के लिए गईं थीं।
उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के बारे में थरूर ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए नहीं कहा गया था। हालांकि उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल वायनाड में हुए उपचुनाव में उन्हें बुलाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी हालिया बातचीत के बारे में थरूर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सिलसिले में जो डेलीगेशन कई देशों में गए थे और वहां क्या चर्चा हुई, इस बारे में उनकी पीएम से बात हुई। डेलीगेशन में शामिल होने पर थरूर ने कहा, जब वे संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बने थे, तब उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका ध्यान भारत की विदेश नीति और उसके राष्ट्रीय हित पर है, न कि कांग्रेस और भाजपा की विदेश नीति पर।