ढाका। बांग्लादेश में अब आम चुनाव और जनमत संग्रह एक ही दिन होंगे। अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने यह ऐलान किया। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि यह जनमत संग्रह पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद तैयार किए गए ‘जुलाई चार्टर’ को लागू करने के लिए कराया जाएगा। बांग्लादेश में आम चुनाव फरवरी में होंगे और जनमत संग्रह भी इसी दिन कराया जाएगा। इस बीच यह भी खबर है कि देश छोड़ कर भारत में रह रही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चार दिन में सजा का ऐलान होगा।
बहरहाल, बांग्लादेश के राजनीतिक दल लंबे समय से चुनाव कराने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसके बाद यूनुस ने आम चुनाव का ऐलान किया है। इस बीच एक रिपोर्ट में मोहम्मद यूनुस के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय सहमति आयोग ने ‘जुलाई चार्टर’ को लागू करने के संभावित तरीकों की रूपरेखा पेश करते हुए दो सिफरिश अंतरिम सरकार के सामने पेश की, जिसमें कहा गया है कि अंतरिम सरकार चार्टर के संवैधानिक सुधार प्रावधानों को लागू करने के लिए विशेष आदेश जारी करेगी, इसके बाद जनमत संग्रह कराया जाएगा।
इस चार्टर में 30 प्रमुख सुधार प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें दो सदन वाली संसद बनाने, पीएम के कार्यकाल की सीमा तय करने, न्यायिक स्वतंत्रता का विस्तार, मज़बूत स्थानीय सरकार और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना शामिल है। बहरहाल, मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि जनमत संग्रह के लिए मतपत्र के साथ ही वोटरों से चार सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। उनको इसके जवाब हां या नहीं में देने होंगे। अगर हां के पक्ष में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई तो देश में एक संवैधानिक सुधार परिषद का गठन होगा, जो संविधान में संशोधन करेगी।


