नई दिल्ली। भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष में जाना टलता जा रहा है। खराब मौसम के कारण पहले लॉन्चिंग टली और फिर लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने की वजह से स्पेसशिप की लॉन्चिंग टल गई। अब इलॉन मस्क के स्टारबेस फैसिलिटी के लॉन्च पैड पर स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट में एक बड़ा धमाका हुआ है। इससे भारत की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि मस्क के स्पेसशिप से ही चार अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जा रहे हैं, जिसके ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला हैं।
भारत के स्ट्रोरनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 22 जून 2025 से पहले अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं और वह जिस रॉकेट का उपयोग करेंगे, वह फाल्कन-9 रॉकेट और क्रू ड्रैगन कैप्सूल है। ये स्पेसएक्स का ही रॉकेट है। शुभांशु शुक्ला की उड़ान से ठीक पहले स्पेसएक्स के दूसरे रॉकेट में विस्फोट से उनकी अंतरिक्ष यात्रा पर सवालिया निशान लग गए हैं। गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला के रॉकेट लॉन्च को बार बार टाला गया है। बहरहाल, ग्रुप कैप्टन शुक्ला फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेंगे।
बहरहाल, स्पेसएक्स ने विस्फोट के बाद कहा है कि बुधवार, 18 जून को करीब बजे रात को दसवीं उड़ान लॉन्च की तैयारी कर रहे स्टारशिप को स्टारबेस पर एक टेस्ट स्टैंड पर एक बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा। हालांकि, स्पेसएक्स ने न तो कोई वीडियो जारी किया है और न ही यह बताया है कि दुर्घटना कितनी भयानक थी। लेकिन स्वतंत्र रूप से बनाए गए जो वीडियो सामने आए हैं उनमें धमाका बहुत बड़ा दिख रहा है।