नई दिल्ली। देश के चार राज्यों, गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा करीब 70 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर हुआ, जबकि पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर सबसे कम 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ। इनके अलावा केरल की नीलांबुर सीट पर भी मतदान हुआ। गुजरात की दो सीटों विसावदर और कडी पर भी शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव हुआ। उपचुनाव के नतीजे 23 जून को आएं।
गुजरात में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पंजाब में इन तीन पार्टियों के अलावा अकाली दल भी मैदान में है। बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस से है। केरल में लेफ्ट और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। वहां निर्दलीय उम्मीदवार और इस सीट के पूर्व विधायक पीवी अनवर से सबकी लड़ाई है।