मुंबई। एशिया कप टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। नौ सितंबर से होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भारती की टी20 टीम के उप कप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने मंगलवार दोपहर तीन बजे भारतीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार और शुभमन के अलावा टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव टीम में हैं।
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट नौ सितंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। बहरहाल, इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी हुई हैं। उन्होंने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेला था। टीम में मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली हैं। श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्मीद थी लेकिन वे भी बाहर रखे गए। यशस्वी जायसवाल और सुंदर टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते है। पहला लीग स्टेज का मैच है, जो 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में लीग स्टेज के बाद सुपर फोर राउंड होगा। भारत और पाकिस्तान के सुपर फोर राउंड में पहुंचने पर 21 सितंबर को दोनों की दूसरी भिड़ंत हो सकती है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।