चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय को उनकी पार्टी टीवीके ने मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है। उन्होंने एक साल पहले तमिलगा वेत्री कझगम यानी टीवीके नाम से पार्टी बनाई थी। पिछले दिनों पार्टी की करूर में हुई रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे। उस घटना के बाद विजय ने पहली बार पार्टी की बैठक की, जिसमें उनको सीएम दावेदार घोषित किया गया।
विजय की पार्टी टीवीके ने बुधवार को महाबलीपुरम के एक होटल में बैठक की। इसमें विजय को 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित किया गया। साथ ही पार्टी ने उन्हें चुनावी गठबंधन तय करने का पूरा अधिकार भी सौंप दिया। गौरतलब है कि भाजपा और अन्ना डीएमके सहित कई पार्टियां उनसे तालमेल करना चाहती हैं। बहरहाल, करूर भगदड़ के बाद पहली बार विजय ने स्पेशल जनरल काउंसिल की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
विजय ने अपने भाषण में कहा कहा, ‘2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मुकाबला सिर्फ टीवीके और सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी के बीच होगा। मजबूत मुकाबले में टीवीके को एक सौ फीसदी जीत मिलेगी। 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में पार्टी रैली में हुई भगदड़ पर उन्होंने कहा, ‘अपनों को खोने का उन्हें दुख है’। उन्होंने साथ ही कहा कि लोग घटना की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार की बनाई एक सदस्यीय कमेटी पर सवाल उठा रहे हैं। जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित कर दिया।


