तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग अभी थमी रहेगी। बुधवार की आधी रात को युद्धविराम खत्म होने से 10 मिनट पहले इसे तीसरी बार बढ़ा दिया गया। सबसे पहले चार दिन का युद्धविराम हुआ था, जिसे बाद में दो दिन के लिए बढ़ाया गया था। तीसरी बार इसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया। इजराइल और कतर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने खबर दी है कि हमास ने गुरुवार को आजाद होने वाले 10 बंधकों की सूची दी है, जिसे इजराइल ने पास कर दिया है।
युद्धविराम की शर्तों के तहत हमास हर दिन 10 बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले में इजराइल 30 फिलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इस बीच इजराइल की सेना ने बताया कि युद्धविराम की दूसरी शर्तों पर अब भी बातचीत जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्धविराम के छठे दिन हमास ने पांच बच्चों सहित कुल 16 लोगों को रिहा किया। पहले दो रूसी-इजराइली महिलाओं को रिहा किया गया। बाद में 10 इजराइली और 4 चार थाई नागरिकों को आजाद किया। इजराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ के मुताबिक, अब हमास के पास करीब 159 बंधक बचे हैं। इजराइल ने भी 30 फिलस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इसमें 22 साल की फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी भी शामिल थी, जिसने इजराइलियों का खून पीने की धमकी दी थी।