nayaindia parliament budget session मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत

मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियों को नसीहत दी और कहा कि संसद की कार्यवाही में अड़ंगा लगाने की आदत छोड़ कर विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आत्म निरीक्षण करने की नसीहत भी दी। मोदी ने कहा कि बजट सत्र सभी सांसदों के लिए पश्चताप का अवसर है। गौरतलब है कि संसद की पिछले यानी शीतकालीन सत्र में कई मसलों पर विपक्ष ने हंगामा किया था, जिसके बाद रिकॉर्ड संख्या में 146 सांसदों को दोनों सदनों से निलंबित कर दिया गया था।

बहरहार, बुधवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्रई ने कहा- सांसदों को सोचना चाहिए कि आखिरी 10 साल में उन्होंने क्या किया। बजट सत्र पश्चाताप का अवसर है। मेरा सभी सांसदों से अनुरोध है कि उत्तम से उत्तम परफॉर्म करें और इस मौके को जाने न दें। सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर में प्रधानंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- आदतन हुड़दंग करना जिनका स्वभाव बन गया है, उम्मीद है मौजूदा संसद के आखिरी सेशन में ऐसे सांसद आत्म निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के आखिर में कहा- राम राम।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें