संसद का बजट सत्र समाप्त
नई दिल्ली। कई नई घटनाओं के कारण विवाद में रहा संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया। सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को भी विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी रहा। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही भोजन के बाद चलाने का प्रयास हुआ लेकिन हंगामा जारी रहा तो उच्च सदन को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामा चलता रहा, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। हंगामे के बीच ही दोनों सदनों से...