भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा में केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर भाजपा फिर से सरकार में आती है तो वह संविधान को समाप्त कर देगी। राहुल गांधी ने ओडिशा के बोलांगीर में बुधवार को एक रैली में अपने हाथ में संविधान लेकर पहुंचे और कहा- भाजपा के नेता कहते हैं, अगर वे लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो इस किताब को फाड़ कर फेंक देंगे। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा या नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया की कोई भी शक्ति संविधान को नहीं छू सकती।
राहुल गांधी ने कहा- अगर वे संविधान को फाड़ने की कोशिश करेंगे तो ये देखना ये देश और कांग्रेस पार्टी उनके साथ क्या करती है। हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो भी दिया है वह इसी संविधान ने दिया है। 2024 की चुनावी लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। इससे पहले राहुल गांधी ने अप्रैल के अंत में केंद्रपाड़ा की रैली में कहा था कि बीजेपी और बीजेडी की शादी हो चुकी है। दोनों पार्टियां भले अलग लड़ रही हैं लेकिन राहुल ने कहा कि दोनों मिले हुए हैं और उनकी नीतियों का फायदा गिने चुने लोगों को होता है।