nayaindia Trivendra Singh Rawat त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से आज भरेंगे पर्चा

त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से आज भरेंगे पर्चा

Trivendra Singh Rawat

देहरादून। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भाजपा ने शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पूर्व सीएम और हरिद्वार से लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने शुक्रवार को अपने आवास पर पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। Trivendra Singh Rawat

इसके बाद पूर्व सीएम के डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास पर हर साल की तरह इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।

इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) अपने डिजिटल नामांकन के लिए हरिद्वार रवाना हो गए। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गुरुवार को हरिद्वार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

लखनऊ में अपनी आईपीएल टीम से जुड़े केएल राहुल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें